तुफान मेल न्यूज, बन्जार.
बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी तीर्थन घाटी के दौरे पर है ।इस दौरान विधायक ने शरुंगर, गरुली व परवाड़ी गांवों में ग्रामीणों से संवाद किया व ग्रामीणों की माँगों-समस्याओं पर यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया। परवाड़ी क्षेत्र की जनता ने विधायक के समक्ष अपनी बहुआकांक्षित सड़क सुविधा की माँग को दोहराया।

गौरतलब है कि एक माह पूर्व ही गरुली गांव तक लोक निर्माण विभाग के अधीन सड़क निर्माण पूरा किया गया है। अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत विधायक अनुशंसा पर रोपी से जाहरा-गरुली तक सड़क का निर्माण पूर्ण हुआ है। परंतु परवाड़ी गांव की एक बड़ी आबादी अभी भी सड़क सुविधा की राह देख रही है। विधायक शौरी ने इस अवसर पर कहा कि भूमि की व्यवस्था होते ही परवाड़ी गांव के लिए भी सड़क का निर्माण शुरू किया जाएगा। विभिन्न मदों से संपर्क सड़क की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त गांव के लिए बड़ी बस योग्य सड़क के निर्माण के लिए दस्तावेजी औपचारिकताएं भी जारी हैं।

विधायक शौरी ने जानकारी देते हुए कहा है कि आगामी वित्त वर्ष के लिए अनुसूचित जाति उप योजना में रोपी-जाहरा, गरुली सड़क में रोपी नाला पर पुल निर्माण के लिए उन्होंने विभाग को अनुशंसा जारी की है व यह कार्य विभाग द्वारा अधुसूचित भी कर दिया गया है। जल्द ही पूरा क्षेत्र बेहतर सड़क सुविधा से लाभान्वित होगा। इस दौरान स्थानीय पंचायत प्रधान शेतू देवी व ग्राम पंचायत तुंग के प्रधान घनश्याम ठाकुर व अन्य स्थानीय बरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता साथ मौजूद रहे।