तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
कुल्लू जिला के खराहल घाटी के देव धार में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है। यहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद कुल्लू पुलिस मौके के लिए रवाना हुई।जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह खराहल घाटी के देवधार गांव में एक पिता-पुत्र के बीच किसी बात पर बहसबाजी शुरू हुई,

जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इस दौरान बेटे ने अपने पिता के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान ज्ञानचंद (55) पुत्र जोगिंदर निवासी देवधार, कुल्लू के रूप में हुई है। बेटे जगदीप उर्फ मोनू पर हत्या का आरोप है। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिली थी और अब शव कब्जे में लिया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।