तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
कुल्लू जिला के अंतर्गत लगवैली में तूफानी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। इस त्रासदी में बढ़ेहिरा ग्रां निवासी तुले राम को लाखों का नुकसान हुआ है। उनके फलदार बगीचे में लगभग दो सौ से ज्यादा पेड़ लगे थे, जो पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं।बारिश का पानी भूमतीर रोड और भल्याणी रोड़ से होता हुआ उनके बगीचे की ओर मुड़ा, जिससे वहां कुछ शेष नहीं रखा।

साथ ही, नौतोड़ में उनकी अस्थाई गौशाला और नीचे जोड़ा घराट को भी मलियामेट कर दिया गया है।बागवान तुले राम ने बताया कि वो निहायत गरीब परिवार से सम्बन्ध रखते हैं और उन्होंने कुल्लू भूमतीर सड़क के दौरान भी जब मलबे से पूरा बगीचा खत्म हुआ था, तो उसका पुनर्निर्माण बड़ी मुश्किल से किया था।

उन्होंने पिछली बरसात में लोक संपर्क विभाग और कुल्लू उपायुक्त से भी बात की थी, लेकिन पानी की निकासी के काम को सही तरीके से नहीं किया गया।इस मामले के निरीक्षण के लिए उक्त फाटी के पटवारी से बात की गई है और अब देखना यह है कि विभाग इस पर क्या कार्यवाही करता है।

सरकार को चाहिए कि बागवान को नौतोड़ के पुनरुद्धार और गौशाला व घराट निर्माण हेतु जरूरत राहत एवं पुनः निर्माण राशि प्रदान करे। कुल्लू जिले में इस बार बरसात ने जमकर कहर बरपाया है, जिससे लगभग 200 करोड़ का नुकसान हुआ है¹।