तुफान मेल न्यूज, शिमला. कालका शिमला हाइवे पर परवाणू में एक दर्दनाक हादसे में एचआरटीसी बस के एक यात्री की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा देर रात को हुआ जब बस चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी।जानकारी के अनुसार, बस जब परवाणू के पास पहुंची तो अचानक एचटी लाइन टूटकर बस के आगे आ गिरी। बस चालक ने बस को रोका और यात्रियों से कहा कि कोई भी बाहर न निकले, लेकिन इस बीच एक यात्री बस से नीचे उतर गया और बिजली के तार की चपेट में आ गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बिजली विभाग की लापरवाही के प्रति लोगों में रोष है।
बिजली के तार की चपेट में आने से एचआरटीसी बस के यात्री की मौत
