तुफान मेल न्यूज, कुल्लू. कुल्लू पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने नेपाली नागरिक खगेन्द्र बम को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 426 ग्राम चरस बरामद की है। यह गिरफ्तारी दिनांक 27.02.2025 को मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 29 के तहत कालगा से की गई है।इस मामले में पहले ही दिनांक 23.02.2025 को पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग संख्या 50/25 पंजीकृत किया गया था।

उस समय पुलिस टीम ने छनेट में नाकाबंदी के दौरान पंकज कुमार और ललित कुमार के कब्जे से 264 ग्राम चरस बरामद की थी।पुलिस के अनुसार, अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है। यह गिरफ्तारी उच्च पुलिस अधिकारियों के कुशल नेतृत्व और दिशा निर्देशों के परिणामस्वरूप हुई है।