तुफान मेल न्यूज, भुन्तर
जिला कुल्लू के भूंतर में रविवार को संत निरंकारी मिशन ने व्यास और पार्वती नदी के संगम पर मिशन अमृत के तहत सफाई अभियान चलाया। इस मौके संत निरंकारी मिशन ने संयोजक स्तर पर कार्यक्रम चलाया जिसमें जिला कुल्लू की सभी ब्रांचों ने भाग लिया इस मौके पर बंजार, भूंतर, कुल्लू,बैंची,कटरांई ,वराण, मनाली, व लाहौल स्पीति के महात्माओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस कार्यक्रम में नगर पंचायत भूंतर की अध्यक्षा रविन्द्रा डोगरा व उनकी पूरी टीम विशेष रूप से उपस्थित रही। रविंद्रा डोगरा ने बताया कि यह एक बहुत ही अच्छी पहल है जिससे पूरे समाज को प्रेरणा मिलती है कि हम अपने जीवन को कैसे सार्थक बनाएं मुझे खुशी है कि एक पांच साल के बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक सभी सफाई अभियान में शामिल हुए हैं।

एसे लोगों से सभी को सीख लेने की अवश्यकता है। निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ किया था। इस दिव्य पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है।

नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। यह वृहद अभियान देशभर में 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ चलाया जा रहा है।