तुफान मेल न्यूज, सिरमौर. हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के थाना पुरुवाला के अधिकार क्षेत्र में मेहरूवाला रोड पर भुड्डी रोड बाइफरकेशन के पास पुलिस ने बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। यहां से 323 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई है, जो दो आरोपियों के कब्जे से मिली है।आरोपियों की पहचान सोयब खान उर्फ आजम और साकिब शाह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी उत्तराखंड के देहरादून जिले के रहने वाले हैं। सोयब खान की उम्र 22 वर्ष और साकिब शाह की उम्र 19 वर्ष है।पुलिस स्टेशन पुरुवाला में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत एक प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है। एफआईआर संख्या 38/25 पीएस पुरुवाला है।
सिरमौर में बड़ी ड्रग्स बरामदगी: 323 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
