तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो ,,,,,,
कुल्लू के वार्ड नंबर आठ में सीवरेज की भारी गंदगी फैल गई है। जिस कारण स्कूली बच्चे व आम जनता परेशान है। यही नहीं सीवरेज के गटर खुले होने के कारण कभी भी कोई बड़ी घटना भी घट सकती है। कुल्लू कान्वेंट स्कूल से लेकर गोड निवास के गेट तक सीवरेज के सभी गटर खुले रखे गए हैं और सीवरेज का सारा मल रास्ते में फैल गया है।

पिछले चार दिनों से यहां यह गंदगी फैली हुई है और इस पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौर रहे कि आम जनता के अलावा कुल्लू का कान्वेंट स्कूल, भारत भारती स्कूल व आईटीआई के सभी बच्चे इसी रास्ते से जाते हैं जिस कारण भारी परेशानी हो रही है।

उधर इस विषय में जब ईओ नगर परिषद से बात की तो उन्होंने कहा कि आईपीएच विभाग के एसडीओ को इसके बारे सूचना भेजी है और विभाग व नप के कर्मचारी शीघ्र वहां पहुंचने बाले हैं।