Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
यशपाल ठाकुर तूफान मेल न्यूज ,आनी ।
भोपाल और ग्वालियर में संपन्न इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक और राष्ट्रीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में पीएमश्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के छात्रों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से देशभर से आए प्रतिभागियों की वाहवाही लूटी है।
भोपाल में 3 जनवरी से 7 जनवरी तक विद्यालय की टीम हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए शिक्षक वेद प्रकाश नेगी के मार्गदर्शन में भोपाल रवाना हुई और अपना उत्तम् प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन किया है! इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न छात्र अरमान रुद्र प्रताप अनुज प्रियांशु 11वीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा से आर्यनने स्थानीय वाद्ययंत्रों की विभिन्न धुन्नों का निष्पादन करते हुए दर्शकों को मंत्र मुक्त किया।
ग्वालियर में संपन्न राष्ट्रीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में नवम् कक्षा के छ: छात्र उमेश ललित क्षितिज चिराग रवि और अनिक ने “बदलते पारिवारिक मूल्यों” थीम पर आधारित अपने अंग अभिनय पर जहां एक ओर ज्युरी के सदस्यों ने शब्द पुष्पों से प्रशंसा की; वहीं देशभर से उपस्थित 35 राज्यों के ऐस्कॉट टीचर तथा सभी दर्शक झूम उठे।
सनद रहे ये अलग-अलग प्रतियोगिताएं कला उत्सव , राष्ट्रीय भूमिका निर्वाह तथा लोकनृत्य प्रतिवर्ष एनसीईआरटी द्वारा खंड स्तर से लेकर राष्ट्र तक आयोजित किए जाते हैं। राष्ट्रीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में तीसरी बार और कला उत्सव में दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
ग्वालियर में संपन्न राष्ट्रीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में एनसीईआरटी द्वारा छात्रों और एस्कॉर्ट टीचर्स को राष्ट्रीय प्रतीक ‘सत्यमेव जयते’से युक्त समृद्धिचिन्ह, वॉटर बॉटल, एक-एक बैग तथा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देखकर पुरस्कृत किया!
राष्ट्रीय लोकनृत्य का थीम “बदलते पारिवारिक मूल्यों” की स्क्रिप्ट विद्यालय के प्रवक्ता अंग्रेजी श्यामानंद ने लिखी तथा कोरियोग्राफी की भूमिका में शास्त्री आशा देवी ने अपना सर्वोत्तम् दायित्व निर्वहन किया। विद्यालय की इन उपलब्धियों और छात्रों की प्रतिभा से संतुष्ट शिक्षा उपनिदेशक क्वालिटी कुल्लू तथा 2024 के राज्य पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर सुनील दत्त प्रधानाचार्य अमरचंद चौहान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश चंद वरिष्ठ प्रवक्ता अनीता कौशल राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक कुंदन शर्मा डोलाराम शर्मा यामिनी शर्मा सहित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों तथा एस्कॉर्ट शिक्षकों को अपनी हार्दिक बधाई और मंगल कामनाएं प्रेषित की हैं।