चयनित खिलाड़ी केरल में आयोजित होने जा रहे चैंपियनशिप में भाग लेंगे
तूफान मेल न्यूज,बिलासपुर ।
हिमाचल प्रदेश ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राज्य महासचिव रितेश अहलूवालिया की अध्यक्षता में गोविंद सागर झील बिलासपुर फोरलेन पुल के पास ड्रैगन बोट चैंपियनशिप के लिए ट्रायल आयोजित किए गए। 11वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के ट्रायल में बतौर ऑब्जर्वर जिला सोलन से पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी तृप्ता डोगरा ने शिरकत की।

हिमाचल प्रदेश ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राज्य महासचिव रितेश अहलूवालिया ने बताया की 16 से 19 जनवरी 2025 को केरल में आयोजित होने जा रही 11वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रायल हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

हिमाचल प्रदेश ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार के दिशा निर्देश हिमाचल प्रदेश के चयनित खिलाड़ी केरल में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर छपी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन हमेशा कटिबद्ध है। इस मौके पर खिलाड़ियों के अलावा संगठन के पदाधिकारी अभय पराशर ,कृष्ण कुमार कसाना, मोहम्मद दानिश, कमल शर्मा, विजय कुमार एवं बलबीर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।