पलानिया वासियों को एफसीआई का खाद्य भंडारण गोदाम मंजूर नहीं: स्नेही ,निर्माण बाली जगह में स्थानीय लोगों की वर्तनदारी


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love

तुफान मेल न्यूज, अर्की। जिला सोलन की अर्की तहसील के अतंर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पलानिया स्थित (गलोग) गांव पलानिया और इसके आस पास के गांव के लोग खाद्य एवं आपूर्ति निगम विभाग द्वारा निर्माण किए जा रहे खाद्य भंडारण का विरोध कर रहे हैं। फूड कारपोरेशन आफ इंडिया के सहयोग से जो खाद्य भण्डारण गोदाम पलानिया पंचायत में मौजा पलानिया तहसील अर्की जिला सोलन में निर्माण होने बाला है लोग जमकर विरोध कर रहे हैं।

यह बात वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी सुभाष मोहन स्नेही ने कही। उन्होंने कहा कि अराजि खसरा नंबर 132/1 तदादी 1-07-10 हेक्टेयर मौजा पलानिया अर्की जिला सोलन जो कि सरकारी भूमि है इस पर आम जन मानस का ऐतराज है।

क्योंकि यह भूमि 40 वर्षों तक एफसीआई गोदाम बनाने के लिए किसी भी तरह से तर्क संगत नहीं है और आम जनता इस खाद्य गोदाम निर्माण का विरोध कर रही है। इस जंगल भूमि पर खड़ी पहाड़ी को मिट्टी भरवा कर तमाम ग्राम वासियों ने खेलने के लिए मैदान बनवाया है। जहां पर गांव के लोगों के साथ-साथ दूसरे गांव के बच्चे भी खेलने आते है और इस मैदान को बनाने में पूर्व में विधायक निधी का खर्चा भी लगाया गया है।गांव पलानिया के मवेशियों का भी यह चारागाह है। नियमित रूप से जिसमें गाय, बैल, भैंस, बकरी और भेड़े चरने जाती है और यदि इसी भूमि पर भण्डार निर्माण का कार्य किया जाता है तो गांव वासियों से ये वेश किमती भूमि एफसीआई के अधीन हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में गांव के लोग पहले भी उपायुक्त सोलन और प्रदेश सरकार को यहां पर भण्डार निर्माण कार्य के बारे में आपति जता चुकी है। 21-10-2024 और 10-12-2024 को उपायुक्त को इस संदर्भ में अवगत कराया जा चुका है। इस सब के बाद भी एफसीआई के गोदाम निर्माण को लेकर सरकार औपचारिकता कर रही है। जबकि स्थानिय गांव के लोग इस निर्माण को लेकर लगातार विरोध करते आ रहे है और ये भूमि स्थानिय ग्रामिणो के द्वारा सदियों से बर्तनदारी की तरह प्रयोग की जा रही है। यह भूमि एनएच 205 पर काबिज है और ताबेहकूक बर्तनदारान के नाम से प्रदेश सरकार के नाम पर पंजीकृत है। यहां पर समय समय पर राजनितिक कार्यक्रम सामाजिक कार्यक्रम शादी सामारोह, का अकसर आयोजन होता आ रहा है। यह बात स्थानिय ग्रामीणों चेत राम द्रौपती, हेमलता, रीता, तेज राम् ममता, मेद राम, कौशल, रोशन लाल, परस राम, मीरा वर्मा, रती राम, धर्मपाल, तेज सिंह, तुलसी देवी, ठाकुर जमुना रीना राम देही, नीलम, अभी राम, विद्या देवी, दलीप, प्रेमा देवी, जमुना देवी, अनंद राम, हरीश, महेश, कुशाल ठाकुर, दया राम ज्ञान वती, कला वती,सनराइज सोशल हेल्थ एंड एनवायरमेंटल एसोसीयेशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर सुभाष स्नेही, निरंजना महेन्द्र सिंह, पूजा शर्मा, ज्योति और कुसुम ठाकुर ने कही। एक संयुक्त ब्यान में कहा कि यदि समय रहते एफसीआई यहां पर गोडाउन निर्माण का कार्य नहीं रोकती तो एफसीआई और प्रशासन के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही ध्वनि मत से की जाएगी। क्योंकि स्थानिय लोग शुरू से ही पलानिया में एफसीआई का गोडाउन खोलने के विरोध में है। यदि इस भूमि को एफसीआई को दिया जाता है तो न तो लोगों के पास गाड़ी पार्क करने की जगह होगी और न ही खेल कूद के लिए मैदान और न ही जनसभा करने के लिए कोई खुला स्थान रह पायेगा। स्थानीय लोगों ने ध्वनि मत से प्रदेश सरकार से तुरंत पलानिया में खाद्य विभाग निगम का गोडाउन न खोलने की मांग की है। ताकि इस क्षेत्र में शांति बनी रहे और साथ ही स्थानिय लोगों की चरगाह पार्किंग स्थली और जनसभा का मैदान और हरा भरा चील का जंगल बचा रह सके। प्रशासन और विभाग स्थानिय लोगों पर जबरन दबाव डालकर यहां एफसीआई का गोडाउन खोलना चाह रहा है। यह बात आज पलानिया से जारी एक संयुक्त ब्यान में डॉक्टर सुभाष मोहन स्नेही ने कही। यदि सरकार इस फैसले को तुरंत वापिस नहीं लेती तो आम ग्रामीणों के साथ मिलकर अपने हकों को बचाने के लिए संगठित आदोलन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!