तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्य कर रही संस्था हेल्पेज इंडिया द्वारा नगवाई में वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय इंडोर खेलों का शुभारंभ किया गया। इसमें 95 वर्ष के ढाचा राम ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व प्रकाश चंद मका एनएचपीसी चरण 3 बतौर वशिष्ट अतिथि के रूप से उपस्थित रहे।

यह खेलों का आयोजन एनएचपीसी के सपोर्टस कंप्लेक्स में किया जा रहा है। इन खेलों में मुख्य रूप से 60 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिक भाग ले रहे हैं। इन खेलों में मुख्य रूप से बैडमिंटन, टेवल टेनिस, कैरम, छोलो का आयोजन किया जा रहा है।

हेल्पेज इंडिया के कार्यक्रम अधिकारी आंनद कुमार ने कहा कि हेल्पेज इंडिया पिछले कई वर्षों से बुजर्गो के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। हिमाचल प्रदेश में सामजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के साथ मिलकर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन खेलों का आयोजन करवाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि आज के समय वरिष्ठ नागरिकों को कई तरह के मानसिक व शारीरिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

इसी को मद्देनजर खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह वरिष्ठ नागरिक प्रतिभागियों ने कहा कि इस तरह के गतिविधियों के माध्यम से उन्हें काफी लाभ मिलेगा व उन्होंने हेल्पेज इंडिया का धन्यवाद किया। नव्यांग ताम्बा अध्यक्ष जन चेतना समिति व उनकी टीम का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके साथ ही मुख्य रूप से प्रकाश चंद महाप्रबंधक प्रकाश चंद ने अपने संदेश में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को इस तरह की गतिविधियों में भाग लेते रहना चाहिए । जिससे उन्हें शरीरिक व मानसिक समस्याओं से जूझना न पड़े। इन खेलों में लगभग 45 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।