तुफान मेल न्यूज, मंडी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का मामला सामने आया है। यहां पर एक टीचर की नशे में धुत होकर स्कूल आने की वीडियो सामने आई है। इसमे एक तरफ पर स्कूल के बच्चे बैठे हैं और क्लास चल रही है। क्लास में शराब के नशे में धुत टीचर कुर्सी पर बैठे हैं।

टीचर ने शराब् इतनी पी है की ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे हैं। पूछने पर कुछ बड़बड़ाते हुए बोल रहे है। जब उनसे पूछा गया की क्लास में क्यों सो रहे हैं तो वे बोलते है की तुम भी सो जाओ। यह हाल है एक सरकारी स्कूल के टीचर के। जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के रिवालसर के पास दुर्गापुर के दूसरा खाबू प्राइमरी स्कूल का यह मामला है।

18 दिसंबर को शराब के नशे में टीचर यादवेंद्र सिंह स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान एक युवक ने सवाल जवाब के साथ उनकी वीडियो बना ली। युवक नशे में धुत्त टीचर से शिक्षक का वीडियो बना दिया। युवक टीचर से कह रहा है कि वह पहले भी शराब पीकर आए थे और उनकी शिकायत भी हुई थी, लेकिन वह दोबारा शराब पीकर स्कूल आ रहे हैं। इस पर टीचर ने कहा कि वह छुट्टी पर हैं।वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नशे में धुत शिक्षक गुनगुनी धूप में कुर्सी पर सोए हुए हैं और खर्राटे मार रहे हैं।

वहीं, दूसरी तरफ वीडियो में बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं। मंडी के प्रारंभिक शिक्षा उप-निदेशक विजय गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है और आज खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए स्कूल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आते ही तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।