तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। भुट्टिको द्वारा अपना स्थापना दिवस 18 दिसम्बर को बड़े धूम-धाम के साथ सभा प्रागण में मनाया गया। इस समारोह मंे मुख्य अतिथि सभा उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर उपस्थित रहें।

सभा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने दूरभाष पर चण्डीगढ़ से सभी उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी व बुनकर सदस्यों को मोवाईल के माध्यम से सम्वोधन करते हुए कहा कि भुट्टिको को ठोस नींव प्रदान करने में सभा की आत्मा स्व0 वेदराम ठाकुर की कड़ी मेहनत व लग्न को हरगिज नही भुलाया जा सकता,

उनकी दूरदृष्टि वाली सोच के कारण ही सभा आज इस स्थान पर हैं। सभा ने शुरूआत से लेकर आज़ तक कई उतार-चढ़ाव देखें है। कोरोना काल से लेकर प्राकृतिक आपदा वाढ से सभा को कई प्रकार के वितिय नुकसान को झेलना पड़ा हैं,

इसके वावजूद सभा ने निरंतर अपने नेतृत्व और प्रबंधन क्षमता के सराहनी प्रयासों से अपने व्यवसायिक सफर को प्रशस्त किया है। जिसमें सभा के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व बनुकरों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है।

ठाकुर सत्य प्रकाश ने सभी उपस्थित सदस्यों व बुनकरों को सभा की 80वीं स्थापना दिवस पर हार्दिक वधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान मटकी फोड व मयुजिकल चैयर प्रतियोगता का आयोजन भी किया गया जिसमें उर्मिला देवी ने मटकी फोड में प्रथम स्थान प्राप्त किया व मयुजिकल चैयर में किरण गुलेरिया ने प्रथम कमला देवी ने दूसरा व अंजली कटोच ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस समारोह में सभी ने कुल्लवी गीतोें के साथ नाटी डाल कर समारोह में सभी को नाचने के लिए उत्साहित किया। सभा उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने अपने सम्वोधन में सभी उपस्थित बुनकरों व भुट्टिको कर्मचारियों से अपने लक्ष्यों को हासिल कर सभा व्यवसाय में व्यापक वृद्धि लाने का आहवान किया तथा कहा क् िउचित व्सवसाय वृद्धि से हम निकट भविष्य में बुनकरों कर्मचारियों की मजदूरी और वेतन में यथा सम्भव वृद्धि अवश्य करेंगें।

इस दौरान सभा निदेशक, कलावती, इन्द्रा देवी, टिकम राम, आत्मा राम पूर्व हिमबुनकर के उपाध्यक्ष ब्रहम स्वरूप ठाकुर, मुख्य महाप्रबंधक विजय ठाकुर, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर, महाप्रबंधक किशन चन्द, सूरती देवी, दिनेश ठाकुर, अनूज ठाकुर, कविता ठाकुर, नीना ठाकुर, वीना देवी, महिन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, व अन्य कर्मचारी सहित सैंकड़ों बुनकर उपस्थित रहें।