तुफान मेल न्यूज, बन्जार
देखें वीडियो,,,

बन्जार् घाटी के चेहनी गांव में भीषण अग्निकांड में मां-बेटे के दो मकान जलकर राख हो गए। इसमें कमला देवी उर्फ जितमु का अढाई मंजिला मकान, जबकि उनके बेटे भगत राम का दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गए।इस अग्निकांड में दोनों पीड़ितों को 20-20 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है। दोनों मकानों में करीब 16 कमरे थे। आग लगने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने घर के भीतर रखे देवता पांच वीर के रथ के साथ चेचू देवता के रथ को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन अंदर देवता का भंडार भी था, जिसमें लाखों के सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा अन्य सामान जल गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुए। ग्रामीणों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी, लेकिन सड़क छोटी होने के कारण यहां फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी भेजी गई, जो घर से काफी नीचे तक ही पहुंच पाई। ऐसे में दोनों घर जलकर राख हो गए। वहीं एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने मौके का पहुंचे और पीड़ित परिवारों को 40 हजार की फौरी राहत प्रदान की। प्रशासन की ओर से पीड़ितों को राहत सामग्री भी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।