Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
कुल्लू शहर में MYK फूड प्वाइंट खुल गया है। यह फूड प्वाइंट LMS स्कूल के पास,प्रेस क्लब के पीछे, ढालपुर कुल्लू में शानदार जगह खुला है। यह एक बेहतरीन रेस्टोरेंट है।
यहां का वातावरण बहुत ही शानदार है, जो इसे परिवार के साथ भोजन के लिए एक आदर्श जगह बनाता है। यहां व्यंजन, जो गुप्त सामग्री से तैयार किए जाते हैं और प्यार से परोसे जाते हैं, अद्भुत हैं।
स्टाफ बेहद विनम्र और सेवाभावी है, जो अनुभव को और भी खास बनाता है।
स्वच्छ व स्वादिष्ट भोजन दाम भी कम हैं। अगर आप यहां हैं तो इसे जरूर आज़माएं।
यहां आप किटी पार्टी,बर्थ डे पार्टी व अन्य पार्टियां भी मना सकते हैं। पार्टी के लिए यह जगह शानदार है।
MYK Food Point, near LMS School, Dalpur, Kullu, is a gem! The atmosphere is absolutely fantastic, making it the perfect spot for family meals. Their dishes, prepared with secret ingredients and served with love, are simply outstanding. The staff is exceptionally polite and attentive, adding to the wonderful dining experience. Highly recommended for anyone in the area!