तुफान मेल न्यूज, पतलीकुहल
देखें वीडियो,,,,,,
पतलीकूहल पुलिस ने डोहलुनाला के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति कृष्ण पुत्र ठाकुर दास निवासी ग्राम कालंग पोस्ट ऑफिस शालंग तहसील और जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश उम्र 20 वर्ष के कब्जे से 1.686 किलोग्राम चरस बरामद की गई।

इस संबंध में थाना पतलीकूहल में मामला एफआईआर संख्या 107/2024 धारा 20 एनडीपीएस अधिनियम दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई रजत एसएचओ पीएस पतलीकूहल द्वारा की जा रही है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि चरस माफिया को नहीं बख्शा जाएगा।