तूफान मेल न्यूज,मणिकर्ण। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मलाणा सड़क मार्ग में एक हरियाणा का पर्यटक युवक खाई में गिर गया है। उधर पुलिस व स्थानीय रेस्क्यू टीम देर सांय तक रेस्क्यू में जुटी हुई है लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। यह घटना सोमवार को 4 बजे के बाद घटी। बताया जा रहा है कि हरियाणा से आए दो पर्यटक मलाणा के लिए पैदल जा रहे थे कि एक पर्यटक का पांव फिसल गया और 300 नीचे गहरी खाई में गिरा। यह घटना नेरांग झरने के समीप घटी। उसके साथी द्वारा इस घटना की सूचना वहां से गुजर रहे घोड़े वालों को दी। उक्त घटना की सूचना थाना मणिकर्ण में भी दी गई और थाना प्रभारी संजीव वालिया द्वारा घटनास्थल के लिए रेस्क्यू दल रवाना कर दिया गया।
नेगी ब्रदर्स एडवेंचर रेस्क्यू दल भी लापता युवक की तलाश में जुट गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह पर्यटक गिरा है वहां रेस्क्यू टीम पहुंच गई थी।
लापता हुए युवक की पहचान
साहिल 20 पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कृपाल नगर, रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन को अंधेरा होने के कारण रोकना पड़ा है। कल सुबह फिर रेस्क्यू टीमें युवक की तलाश के लिए निकलेंगी। इसके अलावा
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की तलाश जारी है।
ब्रेकिंग: मलाणा में खाई में गिरा हरियाणा का पर्यटक,रेस्क्यू जारी
