तुफान मेल न्यूज,पतलीकूहल। -पशु चिकित्सालय पतलीकूहल के समीप जंगल में आग आग लगने से सनसनी मच गई। दमकल चौकी पतलीकूहल से आए फायर फाइटर ने आग की बौछारों से आग पर नियंत्रण पाया।

दमकल चौकी प्रभारी सूरज भारद्वाज ने बताया कि फोन पर उन्हें सूचना मिली कि पतलीकूहल पशु चिकित्सालय के समीप आग लगी है। बिना देरी फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। और आग पर काबू पाया।

वहीं पंच सुनील ने बताया कि अस्पताल के साथ लगते जंगल के पास रखे सूखे पत्तों में अज्ञात कारणों से यह घटना पेश आई है। मौक़े पर पहुंचे एसडीएम रमण शर्मा ने बताया कि इस आग में हुए नुकसान का राजस्व विभाग आकलन कर रहा है। हालांकि प्रथम दृष्ट्या किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।