तुफान मेल न्युज, कुल्लू
जिला कुल्लू की SMC के तहत स्कूल में सफाई का काम करने वाली महिलाओं ने सरकार से उनके लिए पालिसी बनाने की मांग की है । ढालपुर मैदान में हुई बैठक के दौरान इन महिलाओं ने कहा कि पिछले अनेक वर्षों से वे स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रही हैं ।

जहां उन्हें हर महीने 1500 से 3000 रुपए तक मेहनताना मिलता है जो बहुत कम है । इतनी रकम से परिवार का पालन पोषण करना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है । बैठक में इंदिरा देवी गांव फोजल और श्रीमती प्रेमा देवी गांव पिछली सरी पोस्ट ऑफिस पिपलाआगे और खेला देवी गांव बगीचा पोस्ट ऑफिस पिपलाआगे भुंतर स्कूल में सफाई का काम करती है और श्रीमती मीरा देवी गांव टलार पोस्ट ऑफिस ठेला जिला कुल्लू के ठेला स्कूल के सफाई का काम करती है और श्रीमती गीता देवी बागन पोस्ट ऑफिस बढ़ई जिला कुल्लू के ढालपुर स्कूल में सफाई का काम करती है और श्रीमती शारदा गांव सेउबाग के स्कूल काईस सफाई का काम करती है और श्रीमती शांता देवी गांव गडसा और पोस्ट ऑफिस गडसा के स्कूल में सफाई का काम करती है और श्रीमती सजी देवी बजौरा स्कूल में सफाई का काम करती है ने सरकार से मांग की है कि उनके लिए कोई ठोस निर्णय लिया जाए ।