तुफान मेल न्यूज, आनी
हिमाचल प्रदेश, कुल्लू जिला के आनी खण्ड के सुप्रसिद्ध प्राचीन एंव ऐतिहासिक देवता भगवान वेदव्यास कुंईरी महादेव जी के धाम कुंईर मे रविवार यानि 15 दिसम्बर को पोष मास संक्राति के सुअवसर पर हर माह की तरह विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा । इस माह भंडारे का आयोजन उत्तम वर्मा सुपुत्र स्वर्गीय हेत राम गांव उत्तखनैर, आनी के सौजन्य से किया जाएगा।

पोष मास संक्राति के शुभ अवसर पर देव वाणी के माध्यम से देवता जी के गूर (माली) देवसत्ता की बात कर चावल के दानों की गणना के आधार पर दूत, भूत, दानवों को नष्ट कर अपनी कृपा का आशीर्वाद देगें तथा देवता के प्रति धार्मिक परंपराओं के कर्त्तव्यों की परंपरा को निभाने का वचन लेते हैं।

और गांव,परिवार के रोग, शोक,.दु:ख,.दारिद्रय से छुटकारा पाने व अन्न-धन वृद्धि का वरदान लेते है।आपको बताते चलें कि कुंईरी महादेव धाम मे सच्चे दिल से कामना करने पर देवता भक्तों की मनोकामना को पूरी करते हैं। यहां पर दूर- दूर से श्रद्धालु अपनी मन्नोकामना पूरी होने पर देवता के चरणों में भंडारा, जाच्च (देवभोज), रात्रि आयोजन का कार्यक्रम करते है। यह नजारा हर संक्राति व कई पर्वों के दौरान देखने को मिलता है। भगवान वेद व्यास कुईरी महादेव जी अपने तप, ज्ञान, शिक्षा, व्यवसाय, संतान उत्पत्ति, किसी भी प्रकार का रोग निवारण के लिए पूरे प्रदेश भर मे प्रसिद्ध है।