Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,
इंटर स्टेट बस टर्मिनल आईएसबीटी कुल्लू में कर्मचारियों के शोषण का मामला सामने आया है। यहां कुल्लू बस अड्डे में तैनात सुरक्षा गार्ड का सीएसए कंपनी द्वारा शोषण किया जा रहा है। यदि आवाज उठाई तो कंपनी द्वाराकुल्लू बस अड्डा में तैनात कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है। आज यहां कुछ कर्मचारियों ने मीडिया के समक्ष अपनी व्यथा सुनाई।
कर्मचारी यशपाल,मोहन लाल व मुर्तु देवी ने बताया कि आईएसबीटी में तैनात मैनेजर ने उन्हें नोकरी से निकाल दिया है। उक्त कर्मचारियों ने कहा कि उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि उन्होंने ईपीएफ और ईएसआई की मांग की थी लेकिन उन्हें सुविधा देना तो दूर उन्हें नोकरी से ही बाहर किया गया। कर्मचारियों को मर्जी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
लिहाजा मामला श्रम विभाग पहुंचा है और विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया है जिसमें बड़े स्तर पर खामियां पाई गई है।निरीक्षण के दौरान विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारी का कंपनी द्वारा न तो पूरी तरह से रिकॉर्ड सही तरीके से रखा गया है और न ही कंपनी द्वारा कर्मचारियों को ईपीएफ दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कर्मचारियों को उचित वेतन भी नहीं दिया जा रहा है जिसमें उन्हें ईएसआई भी नहीं दिया जा रहा है। लिहाजा, श्रम विभाग की ओर से कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है। इस विषय में श्रम अधिकारी ललित मोहन ठाकुर ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में आया है और इस विषय में निरीक्षण भी किया गया है और बहुत खामिया पाई गई है। कर्मचारियों का सही से रिकार्ड नहीं रखा गया है और न ही ईपीएफ और न ही एएसआई देय है। उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित कंपनी को नोटिस दिया गया है और जवाब मांगा गया है।