Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
राज्याध्यक्ष जगजीत ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
आज कुल्लू जिला निजी स्कूल संगठन की एक बैठक अटल सदन में हुई जिसमें प्रदेश प्राइवेट स्कूल प्रबंधक संघ के राज्याध्यक्ष जगजीत ठाकुर ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। उनके साथ राज्य कमेटी के सचिव अमित ठाकुर तथा हमीरपुर के जिलाध्यक्ष देवराज वर्मा विशेष अतिथियों के रूप उपस्थित रहे।कुल्लू जिला के महासचिव गणेश भारद्वाज ने बताया कि इस बैठक में मनाली, बंजार व कुल्लू के अधिकतर स्कूलों के प्रबंधकों ने भाग लिया।
जिला के सलाहकार मोती लाल शर्मा ने सबका स्वागत किया। कुल्लू जिला के संगठन अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर ने मेहमानों का कुल्लुवी परम्परा के अनुसार स्वागत किया।
प्राइवेट स्कूल प्रबंधक संघ के अध्यक्ष जगजीत ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार, शिक्षा विभाग और शिक्षा बोर्ड से विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार चर्चा जारी है जिनमें तीसरी, पांचवीं व आठवीं की परीक्षाओं को स्कूल अपने स्तर पर नौवीं व ग्यारहवीं की परीक्षाओं तर्ज़ पर करवा पाएंगे। स्कूल बसों में सहायक या कंडक्टर के तौर पर स्कूल का कोई एक महिला स्टाफ सदस्य मान्य होगा जिसका पहचान पत्र स्कूल ही जारी करेगा। भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र के नियम पूरे प्रदेश में एक समान लागू होंगे जिसमें अधिकतम पांच वर्ष का प्रावधान है।
ग्रीष्मावकाश वाले किसी भी बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त स्कूल की परीक्षाएं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मार्च में ही होंगी तथा कोई भी स्कूल दिसम्बर में परीक्षा नहीं करवा पाएगा। हमीरपुर के जिलाध्यक्ष देवराज वर्मा ने अपने अनुभव साझा किये।महासचिव गणेश भारद्वाज ने सबका आभार व्यक्त किया।बैठक में कुल्लू निजी स्कूल संगठन के पदाधिकारियों अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर, महासचिव गणेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, वर्षा ठाकुर, संयुक्त सचिव सुशील ठाकुर, वरिष्ठ सलाहकार डॉक्टर निरंजन देव शर्मा व सलाहकार मोती लाल शर्मा तथा सभी जिला के सदस्यों ने भाग लिया। जिला कुल्लू के वरिष्ठ सलाहकार डॉ निरंजन देव शर्मा, बंजार इकाई के अध्यक्ष बलबीर दुग्गल तथा मनाली इकाई की संयोजक मनजीत कौर व कानूनी सलाहकार अनुराग प्रार्थी ने अपने विचार मंच से साझा किए।