तुफान मेल न्यूज, बिलासपुर
बिलासपुर पुलिस ने घुमारवीं के सनोटी फोरलेन के पास तिहरा टनल में नाका लगाकर कार नंबर HP 01K 9324 से 960.29 ग्राम चरस बरामद की।यह चरस धर्म चंद (पुत्र ठाकुर दास, गांव संगलवाह, डाकघर भटेरी, तहसील पधर, जिला मंडी, उम्र 31 वर्ष) से बरामद हुई।

घटना के संबंध में थाना घुमारवीं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।