तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो ,,,,,,
नीट व जैईई की कोचिंग के लिए अब बच्चों को हिमाचल से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब यह सुविधा कुल्लू में ही उपलब्ध होगी और लाखों रुपए की बचत भी होगी। यही नहीं यह शिक्षा कुल्लू में घर-द्वार पर उपलब्ध होगी। बच्चे अपने घर से रोजना जाकर कोचिंग ले सकते हैं और सायंकाल अपने परिवार के साथ रह सकते हैं। लिहाजा जेई व नीट की कोचिंग के लिए अब प्रदेश से बाहर का रुख नहीं करना पड़ेगा। आकाश इंस्टीट्यूट कुल्लू में बेहतरीन सुविधा कुल्लू कान्वेंट स्कूल के साथ मिलकर देने जा रहा है। पहले सेशन में 200 सीटें भरी जायेगी। आज गोड निवास कुल्लू में कुल्लू कान्वेंट स्कूल के एमडी सुरेश कुमार व आकाश इंसिच्यूट के एमडी ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि आज से पहले कुल्लू के बच्चों को यह शिक्षा ग्रहण करने कुल्लू से बाहर जाना पड़ता था। ज्यादातर बच्चे चंडीगढ़ का रुख करते थे और वहां पर क्लाइमेट चेंज के कारण अपना 100 प्रतिशत स्पर्धा में नहीं दे पाते थे। यही नहीं खाने-पीने व रहने की असुविधा रहती थी और मंहगें पीजी में रहना पड़ता था।

अविभावकों को भी अपने बच्चों की घर से बाहर रहने की चिंता रहती थी और बच्चों को किस तरह की संगति मिले इसकी भी चिंता रहती थी। लेकिन अब यह सुविधा उन्हें अपने ही घर में मिलने बाली है और अविभावक अपने बच्चों को लेकर चिंता मुक्त होंगें। उन्होंने कहा कि आकाश इंसच्यूट राष्ट्रीय स्तर का है और यहां पर वह सभी सुविधाएं प्राप्त होगी जो चंडीगढ़ में मिलती है। आकाश इंसच्यूट के कुल्लू में आने से अविभावकों में भी खुशी की लहर है और कुल्लू कान्वेंट स्कूल में एडमिशन के लिए भीड़ लगना शुरू हो गई है।

उन्होंने बताया कि स्टडी मेटीरियल भी आल इंडिया लेवल का होगा जो आकाश के हर सेंटर में चलता है। उन्होंने कहा कि यहां राष्ट स्तर की सुविधा प्रदान होगी और अब अविभावकों को अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित नहीं रहना पड़ेगा।

यही नहीं खास बात यह है कि बच्चा अपने होम इनवायरमेंट में स्कूली स्टडी भी कर पायेगा और कोचिंग भी। इस तरह अब कुल्लू में यह सुविधा प्रदान होने से अविभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता मुक्त हो गए हैं।