तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू ।
देखें वीडियो ,,,,,,,,
एचपीएमसी के पूर्व चेयरमैन राम सिंह ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के नाम पर तहसीलदार कुल्लू आम जनता को तंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हाईकोर्ट के आदेशों की पालना करते हैं लेकिन हाईकोर्ट के आदेश कुछ और हैं और कुल्लू प्रशासन पिक एंड चूज की नीति अपनाकर गरीवों को तंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशाशन अपने अवैध कब्जों को हटा नहीं रही है और गरीवों के कब्जे उठाने पहुंच रही है और वहां भी पिक एंड चूज की नीति अपनाई जा रही है। जहां के आदेश हैं वहां कब्जे हटाए नहीं जा रहे हैं और जहां के आदेश है नहीं वहां तहसीलदार कब्जा हटाने पहुंच रहें। अधिकारी एक तरफ मनमर्जी व तानाशाही कर रहे हैं।

माता- बहनों व वुजुर्गो के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एचपीएमसी के पूर्व चेयरमैन रामसिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अवैध कब्जों को हटाने के नाम पर लोगों में दहशत का माहौल तैयार किया जा है। उच्च न्यायालय के नाम से जनता को डराया व धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कुल्लू शहर में अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार कुल्लू द्वारा सारे काम धंधे छोड़कर विशेष अभियान शुरू किया गया है। उच्च न्यायालय के द्वारा अगर निर्देश जारी किए गए हैं तो कार्रवाई करें। लेकिन जहां तक हमें जानकारी है प्रमोद सक्सेना मुख्य सचिव द्वारा 26 अक्तूबर को एक अधिसूचना जारी की थी। जिसमें नेशनल हाइवे,हाइवे, जिला सड़क मार्ग, गली में अगर अतिक्रमण है तो तीन महीने के अंदर हटाया जाए।

राम सिंह ने कहा 30 साल से पुराना कब्जा किसी के पास है तो सिविल जज से अनुमति लेने के पश्चात ही कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा अगर उच्च न्यायालय के आदेश हैं तो अवश्य कार्यवाही करें। लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बनाना ठीक नहीं। उन्होंने कहा सरकार की ऐसी मनमर्जी नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा मेरा सीधा आरोप है कि इस प्रकार की तानाशाही नहीं होने देंगे। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी दूसरों के कब्जे छुड़ाने में लगे हैं लेकिन जो ढालपुर में क्रिकेट मैदान के साथ कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है, क्या नगर नियोजन की अनुमति ली गई, उसके निर्माण में जो कोताही बरती गई सबसे पहले उन्हें तोड़ा जाए। इसके अलावा एसपी कार्यालय के सामने फुटपाथ पर एटीएम लगाए गए हैं क्या वह अवैध कब्जे नहीं गए। तहसीलदार कुल्लू जहां रह रहे हैं वह क्या है। उन्होंने कहा जनता को साथ लेकर इस मनमाने फरमान का विरोध किया जाएगा