सी आर शर्मा, आनी:- शिक्षा खंड आनी के अंतर्गत राजकीय जमा दो विद्यालय लूहरी में शनिवार को भूकंप जैसी आपदा को लेकर एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। जिसमें स्कूली बच्चों को भूकंप से होने वाली क्षति तथा जान माल के नुकसान के बारे में जानकारी दी गई ।

इस मौके पर बच्चों को यह भी बताया गया कि यदि कभी हकीकत में स्कूल , घर और अन्य दूसरी जगह पर कहीं भी भूकंप जैसी आपदा आए तो उसे कैसे निपटा जाए ।

बच्चों ने इस मॉक ड्रिल में प्रैक्टिकली रूप से यह जाना कि भुकम्प जैसी आपदा से फौरी तौर पर किस प्रकार से निपटा जा सकता है।

इस संबंध में पाठशाला स्तर पर जो कमेटियां बनाई गई उनको भी जानकारी डिजास्टर मैनेजमेंट के प्रभारी प्रवक्ता(इतिहास) धर्म सिंह वर्मा तथा प्रधानाचार्य राजेश राजटा ने दी।