तुफान मेल न्यूज, निरमंड
देखें वीडियो,,,,
पुलिस थाना निरमंड के अंतर्गत बागीपुल जाओं सड़क मार्ग पर ढारे नामक परेश के पास आज दोपहर करीब 12:15 के आस पास एक पिकअप गाड़ी नंबर H P 35,4139 की गाड़ी ढारे नामक स्थान परेश के पास गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। जिसके चलते गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने मौके पर दम तोड़ दिया।

गाड़ी में चालक सुरक्षित हैं। वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी चंद्र शेखर कायथ ने बताया कि आज दोपहर को टेलीफोन के माध्यम से दुर्घटना की सूचना मिली है सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए भेज दिया गया है । गाड़ी बागीपुल जाओं सड़क मार्ग पर ढारे नामक स्थान परेश के पास से गहरी खाई कुरपन खड्ड में जा घिरी जिसमें एक व्यक्ति ने मौके पर दम तोड़ दिया मृतक की पहचान 46 वर्षीय लाल चंद पुत्र हरि दस गांव कलोटी डाकघर जाओं तहसील निरमंड के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मृतक शव को सिविल अस्पताल निरमंड लाया जा रहा है। जहां शव का पोस्टमार्टम होना है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामला दर्ज कर दिया गया है और पुलिस ने मामले की छान बीन शुरू कर दी है