तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो ,,,,,
सारेगामा फेम एवं प्रसिद्ध कलाकार राजीव थापा ने कहा है कि आजकल जो टेलेंट शो की भीड़ आ गई है वह सिर्फ अपने-अपने चैनल को प्रमोट करने का जरिया है न कि प्रतिभा को निखारने का। उन्होंने कहा कि इस तरह के शो से प्रतिभाओं को आगे नहीं ले जाया जा सकता है। वे यहां कुल्लू के चार सितारा होटल देवलोक में एक कार्यक्रम में आय हुए थे।

मीडिया से रु ब रु होते हुए उन्होंने कहा कि यू ट्यूब में जिस तरह हर कुछ परोसा जा रहा है और हर तरह के गाने गाए जा रहे हैं और हर कोई हर कुछ गा रहा है उससे जो अच्छे कलाकार छुप रहे हैं।
