तूफान मेल न्यूज कुल्लू। एक्सईएन आईपीएच अमित मेरूपा ने कहा है कि सुल्तानपुर में 36 घण्टो से पानी नहीं है यह मेरी जानकारी में नहीं है। कोई शिकायत नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि एई और जेई से तथ्यात्मक स्थिति पूछी गई है।
यदि ऐसा पाया गया तो सुधार किया जाएगा और शीघ्र पानी बहाल होगा।
क्या थी खबर:
कुल्लू के सुल्तानपुर में पिछले 36 घण्टों से नहीं आ रहा पानी,लोग परेशान
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
कुल्लू शहर के वार्ड नंबर 4 सुल्तानपुर में स्कूल गली इलाके में बीते 36 घंटे से पानी नहीं आया है। अब तो कुछ घरों में पीने का पानी भी ख़त्म हो चुका है तथा लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जल शक्ति विभाग से मांग की है कि तुरंत इस समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा जनता को भारी परेशानियां झेलनी पड़ेगी।