एल०आर० गुलशन की अध्यक्षता में पैंशन भोगियों की विभिन्न लम्बित समस्याओं पर हुईविस्तृत चर्चा
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो ,,,,
सोमवार को हिमाचल प्रदेश पेंशनभोगी संघ” की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कुल्लू पेंशनभोगी संघ कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक अटल सदन ढालपुर कुल्लू में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष एल०आर० गुलशन ने की। बैठक में पैंशन भोगियों की विभिन्न लम्बित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें विभिन्न विभागों में पेंशनरों के लम्बित वित्तीय मामलों के त्वरित निपटारे हेतु संबंधित अधिकारियों पर दबाव बनाने,हिमाचल प्रदेश पेंशनभोगी संघ का “मांगपत्र” तैयार करने, पेंशनभोगियों को जनवरी 2016 से देय संशोधित वेतनमान और मंहगाई भत्ते की तीन किस्तों का बकाया एरियर का एकमुश्त भुगतान करने की प्रदेश सरकार से मांग की गई।

इसके अतिरिक्त 65,70,75 व 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पैंशन भोगियों की पैंशन में 25,50,75 व 100 प्रतिशत वृद्धि करने की राज्य सरकार से मांग की गई। बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनाने की मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की गई। इसके उपरांत प्रदेशाध्यक्ष एल० आर० गुलशन के नेतृत में हिमाचल प्रदेश पेंशन भोगी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर और अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू अश्वनी कुमार से मिला तथा उनसे पेंशनभोगी संघ की मांगों का समाधान करने की अपील की गई।

प्रदेशाध्यक्ष एल० आर० गुलशन ने बताया कि बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें प्रेम लाल को हिमाचल प्रदेश पेंशनभोगी संघ का प्रदेश महासचिव (मुख्यालय), खुशाल नेगी और सब्जा चंद को प्रदेश उपाध्यक्ष, महेंद्र डोगरा, सरोज शर्मा को ज़िला उपाध्यक्ष, कल्पना शर्मा को संगठन सचिव, रामलाल वर्मा, आनंद कुमार बौद्ध को सलाहकार नियुक्त किया गया।

वहीं, ज़िला अध्यक्ष दयाल सिंह ठाकुर और महासचिव किरण चंद शर्मा ने बताया कि खुशाल चंद नेगी को पेंशनभोगी संघ खण्ड भुंतर इकाई का संयोजक और ओंकार शर्मा को सह संयोजक तथा सब्जा चंद को सैंज इकाई का संयोजक नियुक्त किया गया तथा उन्हें दो साप्ताह के भीतर इन खण्ड इकाइयों के विधिवत चुनाव करवाने के निर्देश दिये। प्रदेशाध्यक्ष एल०आर० गुलशन ने बताया कि शीघ्र ही प्रदेशव्यापी पेंशन भोगी संपर्क अभियान चलाया जाएगा और पेंशनरों की समस्यायें सुनी जाएंगी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, खुशाल चंद नेगी, सब्जा चंद, प्रदेश महासचिव (मुख्यालय) प्रेमलाल, उपाध्यक्ष लीला डोगरा, संगठन सचिव मनोरमा डोगरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष तेज सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष दयाल सिंह ठाकुर,महासचिव किरण चंद शर्मा,उपाध्यक्ष राम सिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष भगत राम ठाकुर, इंदिरा शर्मा, कल्पना शर्मा, सलाहकार राम लाल वर्मा, आनंद कुमार बौद्ध, भगत राम ठाकुर, रूम सिंह नेगी,सरोज शर्मा, ओंकार शर्मा, इंद्रदेव शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।