Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि नवाजे मेधावी
तूफान मेल न्यूज सी आर शर्मा आनी:-
आनी विकास खंड के तहत राजकीय जमा विद्यालय च्वाई में शनिवार को विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बरिष्ठ उपाध्यक्ष एव्ं जिला परिषद कुल्लू के पूर्व चेयरमैन बुद्धि सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया,, जबकि स्थानीय स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया।
इस समारोह में मुख्यातिथि के साथ कांग्रेस नेता परस राम, शेर सिंह, अनिल नेगी, मनोहर लाल चौहान, तथा बीडीसी सदस्य आत्मा राम विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। स्थानीय स्कूल प्रशासन ने मुख्यातिथि सहित अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों को टोपी, बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। स्कूल प्रधानाचार्य विद्या कुमारी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर, विद्यालय की शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों व उपलब्धियों को गिनाया और मुख्यातिथि के समक्ष विद्यालय की समस्याओं को भी सामने रखा।
कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक हरीश ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में छात्रों ने नाटक, सहित पहाड़ी, कुल्लवी, फिल्मी और किन्नौरी गीत पेशकर उपस्थित मेहमानों का भरपूर मनोरंजन किया । जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में खूब रंग जमाया । वहीँ वाद्ययंत्रों की दमदार प्रस्तुति ने लोक संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरते हुए सभी को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में स्कूल के करीब 63 छात्रों को विभिन्न गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया।
इसमें सुनाक्षी, राजकुमारी, प्रियम, मोनिका, दीक्षित, रोहित, राघव, नमन, कुमकुम, मुसकान तथा श्रुति सहित अन्य कई छात्र शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि बुद्धि सिंह ठाकुर ने विद्यालय के सभी मेधावियों को पुरस्कार से नवाजा। मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में स्कूल प्रशासन, एसएमसी और स्कूली बच्चों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जीवन में एक सभ्य नागरिक बनने और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए शिक्षा का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी, अपने गुरुजनों से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर, आगे बढ़ें।
उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 51 हजार रुपये की राशि भेंट की।
इस मौके पर मुख्यातिथि बुद्धि सिंह ठाकुर के साथ सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश, चायल के प्रधान ओम प्रकाश, च्वाई पंचायत की प्रधान गीता भूषण, बखनाओं के प्रधान अमित ठाकुर बॉबी, नम्होंग के प्रधान उत्तम ठाकुर, एसवीएम च्वाई के प्रधानाचार्य डॉ. प्रकाश. एसएमसी अध्यक्ष शेर सिंह, तिजेंद्र टैक्सी, शिक्षक दया नन्द तथा चुन्नी लाल सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।