शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के हाथों सम्मानित होंगे पीएम श्री तथा कन्या विद्यालय आनी के होनहार

Spread the love

सी आर शर्मा तुफान मेल न्यूज, आनी

पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी का संयुक्त वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 28 नवंबर को मेला मैदान आनी में आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर पाठशाला के इतिहास में पहली बार शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा दोनों पाठशालाओं के होनहारों को सम्मानित करेंगे ।

वर्तमान में दोनों पाठशालाओं में 1100 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं तथा इन पाठशालाओं के विद्यार्थी जहां बोर्ड परीक्षाओं में टॉप टेन में स्थान बनाने में सफल रहे हैं तो वहीं राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक स्थान हासिल किए हैं । पीएम श्री विद्यालय के दो विद्यार्थियों अनुज तथा आर्यन का चयन इस वर्ष राज्य सरकार की ओर से अंतराष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण के लिए हुआ है । जिला उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा अमर चन्द चौहान, प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर, कार्यकारी प्रधानाचार्य श्यामानंद, राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता प्रवक्ता कुन्दन शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष चमन शर्मा , रमेश कुमार सहित सभी शिक्षकों तथा अभिभावकों ने इसे आनी क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि माना है तथा विश्वास व्यक्त किया है कि मंत्री महोदय के आगमन से पाठशाला की विभिन्न समस्याओं का निदान होगा । इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर पीएम श्री जमा डॉ पाठशाला आनी के परीक्षा हॉल की आधारशिला भी रखेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!