देखें वीडियो ,,,,,प्रेस भवन निर्माण को रणनीति तैयार ,प्रेस क्लब भुंतर की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, भुन्तर

देखें वीडियो ,,,,,

प्रेस क्लब भुंतर की बैठक हिमालया होटल पारला भुंतर में अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रेस क्लब कुल्लू के अध्यक्ष धनेश गौतम ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

मुख्यातिथि धनेश गौतम को प्रेस क्लब भुंतर ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और टोपी व मफलर पहनाकर सम्मानित किया। भुंतर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप ने मुख्यातिथि एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत किया।

मेघ सिंह कश्यप ने अपने संबोधन में भुंतर के प्रेस भवन निर्माण की प्रक्रिया को गति देने के लिए धनेश गौतम और भुंतर के सभी मेंबर को साथ मिलकर उचित कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा प्रेस भवन की जमीन विभाग के नाम लग चुकी है ।

भवन निर्माण भी सभी के सहयोग से शीघ्र होगा। वहीं मुख्यातिथि धनेश गौतम ने कहा कि जिला भर में ब्लॉक स्तर पर प्रेस भवन हैं सभी में भवन की सुविधा है जहां नहीं हैं वहां के लिए प्रयास जारी हैं। सरकार व प्रशासन के समक्ष हम पत्रकारों के हित की बात समय समय पर रखते आए हैं। आगे भी पत्रकारों के साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं। अपने कार्यकाल में किए कार्य को भी उन्होंने सबके समक्ष रखा। अंत में भुंतर प्रेस क्लब के चेयरमैन संदीप कचरू ने बैठक में पधारे सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रेस क्लब भुंतर के वाइस चेयरमैन पंकज हांडा, उपाध्यक्ष अरुण गर्ग, महासचिव मनीष कौंडल, कोषाध्यक्ष दीप लखन पाल, सदस्य देवेंद्र, व पूर्ण ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!