तूफान मेल न्यूज,शिमला। सुप्रीम कोर्ट से CPS केस में कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है। जबकि भाजपा को बड़ा झटका लगा है।सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान फैसला आया है कि हिमाचल सरकार द्वारा CPS बनाए गए विधायकों की डिसक्वालिफिकेशन नहीं होगी। लिहाजा कांग्रेस के विधायकों की विधायकी बच गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए प्रतिवादियों को दो सप्ताह का नोटिस दिया है। इस मामले में अब 20 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होगी। वहीं, हाईकोर्ट की जजमेंट का पैरा 50 ऑपरेट नहीं होगा।

गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हाल ही में राज्य के संसदीय सचिव एक्ट-2006 को अमान्य करार दिया था। साथ ही छह सीपीएस को तुरंत प्रभाव से हटाने के आदेश जारी किए गए थे।

साथ ही सीपीएस को दी गई गाड़ियां, आवास व स्टाफ हटा लिया गया था। हाईकोर्ट ने इस मामले में असम के बिमलांग्शु रॉय केस का हवाला दिया था। अब मामला सुप्रीम कोर्ट के पाले में है और पहली पेशी में कांग्रेस को बड़ी राहत मिल गई है।