तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत मण्डल कुल्लू ने जानकारी देने हुए बताया कि 33/11 केवी सब-स्टेशन ढालपुर में मौजूदा 11 केवी सरवरी फीडर को टीआर-1 से टीआर-3 में स्थानान्तरित करने हेतु दिनांक 23 नवम्बर 2024 को दोपहर 01:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक कुल्लू शहर, सरवरी, अखाड़ा, ढालपुर, गांधीनगर, बदाह, कोलिबेहड़ आदि क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।