तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
जिला मुख्यालय के सुल्तानपुर में बाबड़ी के पास पानी का टैंक लीक हो गया है। जिससे यहां पर पार्किंग अखाडा बाजार को खतरा बताया जा रहा है। यह पानी का टैंक छह जगह से लीक हो गया है और प्रेशर से पानी बाहर आ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह टैंक कभी भी फट सकता है और यहां नुकसान हो सकता है।

इसलिए जिला प्रशासन व विभाग को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। सुल्तानपुर के इस वाटर टैंक पर विभाग इस की सुध क्यों नहीं ले रहा है इस पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं।
स्थानीय लोगों ने डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश से मांग की है कि इस पर कड़ा संज्ञान लें ताकि यहां कोई नुकसान न हो। स्थानीय लोगो ने मांग की है कि
किसी बड़ी घटना का इंतजार नहीं करना चाहिए और इस पर तुरंत एक्शन होना चाहिए।