Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। कांग्रेस पार्टी में जिला और ब्लाकों में नए अध्यक्षों की ताजपोशी को लेकर लाबिंग जिला से लेकर शिमला तक चल रही है। कांग्रेस के अंदर आजकल राजनीतिक माहौल गर्म है। यही नहीं पद की चाह में दावेदारों की फेहरिस्त भी लंबी होती जा रही है।
बरिष्ठ कांग्रेसियों के अलावा युवा नेता भी पूरी भागदौड़ कर रहे हैं और अपनी-अपनी गोटियां फिट करने में लगे हुए हैं। कई कार्यकर्ता बड़े नेताओं से संपर्क बनाए हुए हैं और अपनी सियासी जमीन को पक्का करने के जुगाड़ में लगे हैं।
मौजूदा दौर में सेसराम आजाद कुल्लू जिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं। लेकिन अब पूरी कार्यकारणी ही डिसॉल्व हो गई है और कहीं न कहीं जिला के बड़े नेता सेस राम आजाद को साइडलाइन करने की कोशिश करेंगे। लेकिन सेसराम आजाद ने भी अपना कार्यकारी अध्यक्ष काल वेहतर तरीके से निभाया है।
पार्टी में बगावत और उठापठक के बाद आजाद पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाए गए थे और पद पर बने हुए हैं।
आजाद कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के आशीर्वाद से तुरंत अध्यक्ष पद पर तैनात हुए थे। सेस राम पर भी फिर से पार्टी मेहरबान हो सकती है। वहीं जिला अध्यक्ष पद के लिए हरि चंद शर्मा, तेजा ठाकुर,उत्तम शर्मा, घनश्याम शर्मा , व चुनेश्वर ठाकुर सहित अन्य भी जोर लगा रहे हैं।
जिला अध्यक्ष पद पर बात न बनी तो अपने क्षेत्रों में ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए भी यह खुद को आगे करने की फिराक में हैं। घनश्याम शर्मा जिला कांग्रेस में बेहतरीन कार्यप्रणाली से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष में भी रेस में बने रहने की फिराक में हैं वहीं तेजा ठाकुर की बंजार की अध्यक्षी सराहनीय रही है।
मौजूदा दौर में हरिचंद शर्मा मनाली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हैं। हीम सिंह कुल्लू ब्लाक अध्यक्ष, तेजा ठाकुर बंजार ब्लाक अध्यक्ष और यूपेंद्र कांत आनी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हैं।
पूर्व में जिला अध्यक्ष रहे बुद्धि सिंह ठाकुर को सरकार से कोई बड़े ओहदे की उम्मीद है इसलिए वे फिलहाल स्वयं से इस दौड़ से दूर रखे हुए हैं। पार्टी दिल्ली से मिले दिशा निर्देशों के बाद जिला अध्यक्ष और ब्लाक अध्यक्षों को रिपीट भी करती है तो ऐसे में इन पदाधिकारियों की किस्मत चमकी रहेगी।
प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार है और ऐसे में अन्य कार्यकर्ताओं में इन पदों पर आसीन होने के लिए होड़ रहती है। दूसरी ओर विपक्ष में बैठे सियासी दल में ज्यादातर ओहदे पर बैठे पदाधिकारियों के रिपीट होने के आसार रहते हैं।
कांग्रेस पार्टी में होलीलोज के करीबी को जिला कांग्रेस में मौका मिल सकता है या फिर सूक्खू लावी को इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। पार्टी किस पर मेहरबान हो सकती है इसके लिए नेता भी पूरी जोर आजमाइश से रेस में बने हुए है उधर जिला कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष सेस राम आजाद ने कहा कि जो हाई कमान का फैसला होगा वो सर्वमान्य होगा। अब देखना यह है कि कुल्लू में कांग्रेस का सरदार कौन बनता है।