तूफान मेल न्यूज,बिलासपुर। बिलासपुर के लुहणू सिन्थेटिक स्टेडियम में 45 वीं राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप (माफी) हिन्पुट के द्वारा करवाई गई। जिसमें कुल्लू के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करके 16 मेडल हासिल किए।

यही नहीं जिला कुल्ल के एथलिटों ने सराहनीय प्रदर्शन कर 16 मेडल जीतकर नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए भी स्थान बनाया।

नेशनल चैंपियनशिप जवाहर लाल नेहरू स्टेडियन न्यू-दिल्ली में होगी। उसके लिए कुल्लू जिला के पाँचों एथलीटों में नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जिला के लिए एक बह बहुत बड़ा अचीवमेंट है।

इस प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है उसमें कैलाश शर्मा खराहल ने 200 मीटर में गोल्ड,1500 मीटर में गोल्ड, 5000, मीटर रोड़ रेस में सिल्वर व 5000 मीटर वाक में 70 प्लस में गोल्ड जीता।

60 प्लस में बीरेंद्र कुमार जमोट ने शाटपुट में गोल्ड जेवलिंग थ्रो में गोल्ड व जेवलिंग थ्रो में गोल्ड मेडल जीता।55 प्लस में हेम सिंह मशगां ने शाटफुट डिस्कस थ्रो व जेवालन थ्रो में गोल्ड तीन गोल्ड मेडल हासिल किए।

50 प्लस में रोशन लाल मशगां ने शाटफुट,जेवलिंग थ्रो व डिस्कस थ्रो में तीन सिल्वर हासिल किए। 45 प्लस में’ सतपाल नगवाईं ने लांग जंप व, शॉटपुट में सिल्वर व 100 मीटर रेस में ब्राउन्ज जीता।इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर,800 मीटर, 1500 मीटर और 5000 मीटर पैदल दौड़ के अलावा लोगजम्प, डिसकस थ्रो हाई जंप,शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो आदि स्पर्धाओं में 9.जिलों के खिलाडियों ने अपना दमखम दिखाया ।

मुख्य आकर्षण ओपन क्रॉस कंट्री व एक विशेष पहल राष्ट्रिय खेल हाकी के सम्मान के लिए एक आकर्षक स्पर्धा प्रदेश की महिला खिलाड़ियों को भी मंच प्रदान किया गया। मास्टर्सज खिलाडियों ने अपना कौशल प्रदर्शित किया जिसमें महिला मास्टरज खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। विश्व स्तरीय धावक द्वारिका ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस के प्रयास सराहनीय है और ऐसे प्रयासों से सीनियर वर्ग के लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहता है और दीर्घायु होती है।