तूफान मेल न्यूज,सोलन। प्रदेश के सोलन जिले में एक पुलिसवाले को शराब के नशे में झमने के बाद SP गौरव सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। नशे में धुत्त पुलिस कर्मचारी की वीडियो वायरल होने के बाद उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर विभागीय जांच बिठा दी गई है।शराब के नशे में ठेके के बाहर झूम रहे इस पुलिस कर्मचारी की हरकत को लेकर पूरे क्षेत्र में कई चर्चाओं का माहौल गर्म हैं।

नशे में धुत्त पुलिस कर्मी की इस हरकत से पूरे पुलिस विभाग की साख पर भी बट्टा लग गया है। हालांकि, पुलिस कर्मा को वीडियो वायरल होने के चंद घंटों के बाद ही सस्पेंड कर दिया गया है।

यह घटना सोलन जिला के चंबाघाट स्थित शराब के ठेके के बाहर की बताई जा रही है। इस पुलिस कर्मचारी की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में पुलिस कर्माचारी शराब के ठेके के बाहर झूलता हुआ दिख रहा है।

घटना की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की छवि खराब करने वाले किसी भी पुलिस कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस कर्मचारी के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।