तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। देश की प्रथम महिला प्रधानमंन्त्री इंदिरा गांधी की जंयती आज भुट्टि वीवर्ज कोआप्रेटिव सोसाइटी परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। भुट्टिको के उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने स्व0 इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उनको याद करते हुए अपने सम्वोधन में कहा इदिरा गाधी द्वारा देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी उन्होनें देश को प्रगति के पथ पर चलाने देश की एकता के लिए अपने प्राणों की आहूती दी।

देश की अखडता के लिए अपने अंत समय तक देश के लिए कुर्वान रहने की जो प्ररेणा मिली है, आज़ की पीडी को उसे जीवंत रखने की अत्यंत आवश्यकता है। वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्व में पाकिस्तान को नाको चन्ने चवायंे थे और बंगला देश को एक स्वतत्र राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। उनके द्वारा देश के लिए किये गये अभूतपूर्व विकासशील कार्य व देश रक्षा के लिए उठाये गये कदमों के कारण स्व0 इदिरा गांधी को आयरन लैडी के नाम से जाना जाता है ।

इस अवसर पर सभा उपाध्यक्ष मोहर सिंह निदेशक मण्डल के सदस्य निर्मला देवी, कलावती, ईन्द्रा देवी, आत्मा राम, टिकम राम सभा मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर, महाप्रबन्धक किशन चन्द, सूरती देवी, दिनेश ठाकुर, ओम प्रकाश, यशवीर, गौरव, नीना ठाकुर, व सभा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।