तुफान मेल न्यूज, चम्बा
जिला चम्बा के पुलिस थाना खैरी के अंतर्गत चौहड़ा जलाशय में एक सब्जी से लदी पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। हादसे की भनक लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पिकअप और उसमें सवार व्यक्तियों की तलाश आरंभ कर दी गई है

हालांकि अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन जलाशय के किनारे तैर रही सब्जियों से कयास लगाए जा रहे हैं कि पिकअप पानी में समा गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह समय करीब साढ़े 11 बजे एक पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर जलाशय में समा गई है। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पिकअप तथा उसमें सवार व्यक्तियों की तलाश में जुट गई है। अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक कोई सफ़लता पुलिस के हाथ नहीं लग पाई है।