तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,
जय माता रेणुका भजन की लांचिंग यहां कुल्लू के रस्टिक बुड रेस्टोरेंट में एक भव्य समारोह में किया गया। आवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता एवं होटल ताज बड़ा गढ़ रिजॉर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर नकुल खुल्लर इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे।

जबकि डाक्टर सूरत ठाकुर,विवेक शर्मा व प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर इस एलबम के प्रोड्यूसर पूर्ण ठाकुर एवं आल राउंडर हिमाचली पूर्ण ठाकुर ने उनका भव्य स्वागत किया। इस एल्बम एव भजन के मुख्य कलाकार डीडी नेगी है।

इस अवसर पर मुख्यातिथि नकुल खुल्लर ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्ण ठाकुर व डीडी नेगी का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति व देवसंस्कृति को जीवित रखने का यह वेहद अच्छा माध्यम है।

उन्होंने कहा कि हमारी शुभकामनाएं हैं कि आपका कार्य आगे बढ़ता रहे और इस क्षेत्र में दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की करें। इस अवसर पर रस्टिक बुड में आए सभी कला प्रेमियों व पत्रकारों को प्रोड्यूसर पूर्ण ठाकुर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर माता रेणुका के भजन पर सभी थिरक पड़े।