25 जुनियर व सिनियर प्रतिभागियों ने रेस मे लिया भाग
सिनियर प्रथम बीजेता आशीष शेरपा, जुनीयर प्रथम विजेता वंश कालिया विजेता रहे
तुफान मेल न्यूज विजय सूद , जरी
देखें वीडियो ,,,,,
मनीकरन घाटी के जरी में आज रविवार को साइकिल रेसिंग का आयोजन किया गया. यह आयोजन एमटीबी पार्वती वैली सोनू शर्मा द्वारा किया गया था इस साइकिल रेस का शुभारंभ सुबह 10 बजे जरी से किया गया और 12 बजे के करीब ये 25 प्रतिभागि क्सोल् पहुँच गए थे. इस रेस में 25 जूनियर व सीनियर प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों द्वारा 30 किलोमीटर की साइकिल रेस लगाई गयी.

जिसमे वरिष्ठ विजेता प्रथम आशीष शेरपा द्वितीय शिवेन तृतीय राजबीर रहे और
जूनियर विजेता प्रथम वंश कालिया द्वितीय दिव्यांश कौशल तृतीय सोनम रहे हैं.

वहीं पार्वती वैली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर महासचिव गुलाब सिंह ठाकुर आदि और रेस्क्यू नेगी ब्रदर्स और कौशल्या देवी आदि सभी इस आयोजन में उपस्थित रहे.