तुफान मेल न्यूज, मनाली
मंडी लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने ग्राम पंचायत वशिष्ट को सरस्वती माता से वशिष्ट स्कूल तक सड़क और सरस्वती माता पर कल्वर्ट (पुलिया) निर्माण के लिए अपने सांसद कोष से 6 लाख रुपये प्रदान किए। यह प्रस्ताव पंचायत द्वारा 30 सितंबर 2024 को सांसद के समक्ष रख दिया गया था और सांसद कंगना रनौत द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई ।

जिसके पश्चात वशिष्ट पंचायत को यह घन राशि नग्गर खंड के द्वारा दी जाएगी । वशिष्ट पंचायत के प्रधान लज्जा ठाकुर, उपप्रधान देव राज और गांववासियों ने सांसद कंगना रनौत का धन्यवाद किया और केंद्र की मोदी सरकार का भी आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि इस धन राशि से ग्राम पंचायत वशिष्ट के विकास में मदद मिलेगी और क्षेत्र में विकास कार्य को बल मिलेगा ।