Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
सी आर शर्मा तुफान मेल न्यूज,आनी
शुक्रवार को आनी खंड के अंतर्गत आने वाले श्वाड बाजार में व्यापारियों ने बैठक कर व्यापार मंडल का गठन किया गया। बैठक में संबंधित पंचायत प्रधान हेतराम की अध्यक्षता में बैठक समपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से खेमराज शर्मा को दो वर्ष के लिए व्यापार मंडल श्वाड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इसके अलावा चमन कटोच को उपप्रधान , चुनीलाल को सचिव, प्रेम शर्मा को सह सचिव, ओमप्रकाश को कोषाध्यक्ष चुना गया, जबकि विजय ठाकुर, मनमोहन शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, वीरसिंह, हीरालाल, बुद्धिसिंह ठाकुर, धर्मचंद ठाकुर, धर्मचंद शर्मा को सलाहकार नियुक्त किया गया।
वहीं चंदन शर्मा, रौकी शर्मा, संजय, सोनू।, रामसिंह, महेश शर्मा, केवलराम, शालूराम, श्यामलाल, परमजीत, कस्तूरीलाल, बुद्धिसिंह, रामसिंह, मनू भारती डेंटल, गोवर्धन शर्मा, देवराज नेगी, प्यारेलाल, पिंकु, सतपाल शर्मा, बेगानंद, संजय समेत 115 व्यापारियों को कमेटी में सदस्य नियुक्त किया गया है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष खेमराज शर्मा ने बताया कि श्वाड के व्यापारियों ने उनपर जो विश्वास जताया है उसपर वे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे और व्यापारियों के हितों की आवाज को सरकार के समक्ष उठाते रहेंगे। उन्होंने समस्त व्यापारियों का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल श्वाड का जल्द पंजीकरण किया जाएगा।