तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
कुल्लू के जिला मुख्यालय में स्थित क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज ने बालदिवस के उपलक्ष्य पर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल कुल्लू में कक्षा बीएससी 6th समेस्टर, बीएससी 4th समेस्टर ने विजि़ट किया । हर साल 14 नवंबर को मनाया जाने वाला बाल दिवस बच्चों के अधिकारों और कल्याण के महत्व पर प्रकाश डालता है. भारत में, इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती भी होती है, जिन्हें बच्चों के प्रति उनके गहरे लगाव के कारण प्यार से “चाचा नेहरू” कहा जाता था. बच्चों के अधिकारों और शिक्षा के लिए नेहरू की वकालत इस दिन को उनकी विरासत के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि बनाती है। क्रिस्चियन नर्सिंग कॉलेज के टीचर श्रीमति भुवनेश्वरी कश्यप के निर्देशन में स्टूडेंट्स ने विजि़ट को समाप्त किया।

आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में बच्चों को विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही साथ बताया कि आयुर्वेदिक दवाओं को कैसे बनाया जाता है ।

अंत में क्रिस्चियन नर्सिंग कॉलेज ने आयुर्वेदिक हॉस्पिटल कुल्लू के स्टाफ का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद कहते हुए विदा ली।

