तुफान मेल न्यूज यशपाल ठाकुर, आनी
आनी पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में आनी में स्थानीय विधायक लोकेन्द्र कुमार ने नशे के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत अध्यापकों तथा विद्यार्थियों से संवाद किया । इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी श्यामानंद के नेतृत्व में विद्यालय प्रशासन ने टोपी मफलर तथा फूल मालाओं द्वारा स्थानीय विधायक का स्वागत किया ।

विधायक लोकेंद्र कुमार ने कहा कि आनी क्षेत्र में लंबे समय से मादक पदार्थों व नशीली दवाइयों का सेवन करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है जोकि बहुत ही चिंतनीय विषय है । नशा करने से परिवार में आर्थिक नुकसान होने के साथ उसके स्वास्थ्य पर भी गलत असर पड़ता है। नशे की लत इंसान को खोखला बनाती है। कुछ नशीला नशा जिससे चिट्टा भी कहा जाता हैं जिसकी लत से समय रहते व्यक्ति को दूर नहीं जाए तो वह उसकी मौत का कारण भी बन जाती है।

शहर में शराब, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट का चलन ज्यादा है। प्ररन्तु इससे भी ज्यादा घातक हैं चिट्टा हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से सोशल मिडिया फेसबुक, व्हाट्स ऐप, इंस्टाग्राम आदि से दूर रहने की अपील की । उन्होंने युवा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में नशे के कारोबारियों की फोन पर सूचना दें, वे पुलिस प्रशासन के सहयोग से नशे के कारोबारियों को सजा दिलाएंगे उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे के कारोबारियों के चंगुल में फंसता जा रहा है तथा युवाओं को नशे से दूर करने के लिए हमें समाज को जागरूक करने की जरूरत है।

उन्होंने अध्यापकों तथा युवाओं से नशे से दूर कर इस मुहिम से जुड़ने का आवाहन किया । उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नशे को अपने आस पास भी न फटकने दें। उन्होंने पीएम श्री विद्यालय आनी की शैक्षिक तथा सह शैक्षिक उपलब्धियों की तहेदिल से प्रशंसा की ।उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन में रहकर शिक्षकों का सम्मान कर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए परिश्रम की अपील की ।

विधायक महोदय ने घोषणा की कि आनी विधानसभा क्षेत्र में कक्षा दसवीं तथा बारहवीं में में शीर्ष तीन विद्यार्थियों को विशेष एक्सपोजर विजिट पर राष्ट्रीय राजधानी की हवाई यात्रा करवाई जाएगी ।

इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य श्यामानंद तथा राज्य पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक कुन्दन शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में दुनी चन्द ठाकुर, वेद ठाकुर, संदीप चौहान सहित विधालय के सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।