तुफान मेल न्यूज, केलांग
जिला लाहौल स्पीति के तिन्दी के वाडा गांव में आज सुबह हुई आगजनी की घटना में एक दो मंजिला मकान में आग लगी इस आगजनी की घटना में एक भेड़ व एक बकरी भी जिंदा जल गई।

मिली जानकारी के अनुसार तिन्दी के वाडा गांव में रोशन लाल के मकान में आग लग गई। इस आगजनी की घटना में 3 लाख रुपए के नुकसान होने के साथ एक भेड़ व एक बकरी भी आग की चपेट में आ गए। एसडीएम उदयपुर केशव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 9 से 10 बजे तिन्दी के वाडा गांव में रोशन लाल के मकान में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि दो मंजिल पक्का मकान के उपरी मंजिल के दो कमरे पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये है व नीचे की मंजिल जहां भेड़ – बकरीयां रखी थी। एक भेड़ व एक बकरी का मृत होना पाया गया।

उन्होंने बताया कि आगजनी के कारण एक एलईडी TV, सर्दियों का राशन, सोलर लाईट, छत की लकडी का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की टीम के अनुसार नुकसान का आकलन तीन लाख रुपये के आसपास हुआ है।
