तुफान मेल न्यूज, उत्तरप्रदेश
यूपी के गाजियाबाद में 68 महिलाओं को एड्स जैसी जानलेवा बीमारी डायग्नोसिस हुई है, आप जानकर दंग रह जाएंगे कि 68 में से 20 महिलाओं ने HIV की वजह टैटू बनवाना बताया है.

दरअसल इन महिलाओं को शक है कि टैटू वाले आर्टिस्ट ने बार-बार एक ही निडल का इस्तेमाल किया और जिस निडल का बार-बार इस्तेमाल हुआ वो HIV से संक्रमित थी .उसी निडल से इन 68 महिलाओं को एड्स फैलने की आशंका जताई जा रही है.